देश में खतरनाक स्तर तक पहुॅचा कोरोना संक्रमण

देश में खतरनाक स्तर तक पहुॅचा कोरोना संक्रमण

कोरोना की संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए एक के बाद एक लगातार दो लाॅकडाउन लगाने के बाद भी कोरोना का संक्रमण थमते हुए नहीं दिख रहा है। ताजे आंकड़े की बात करें तो आज देश में कोरेाना संक्रमण मरीजों की संख्या 17 हजार पार गई है। देश में कुल मामले 17137 हो गये

कोरोना की संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए एक के बाद एक लगातार दो लाॅकडाउन लगाने के बाद भी कोरोना का संक्रमण थमते हुए नहीं दिख रहा है। ताजे आंकड़े की बात करें तो आज देश में कोरेाना संक्रमण मरीजों की संख्या 17 हजार पार गई है।

  • देश में कुल मामले 17137 हो गये है।
  • अभी तक 556 की मौत हो चुकी है, जबकि 2769 लोग सही हो चुके है।
  • महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कुल 7 राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 पार गई है।
  • देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले 4200 हो गये है। सिर्फ आज 552 नये मरीज सामने आये है। मुंबई में सबसे ज्यादा 2268, जबकि पुणे में 591 मरीज है।
  • दिल्ली में 1893 मरीज है, जिसमें से 43 की मौत हो चुकी है, 207 लोग सही हो चुके है।
  • गुजरात 1743, तमिलनाडु 1477, राजस्थान 1431, मध्यप्रदेश 1407, और उत्तर प्रदेश में 1099 मरीज है।
  • देश में लगातार दो दिन से 1000 से ज्यादा नये मामले आ रहे है। आज 1414 नये मामले आये है।
  • लाॅकडाउन – 2 के दिन 15 अप्रैल को देश में संक्रमण के 12370 मामले थे, जो आज बढ़कर 17137 हो गये है।
  • लाॅकडाउन – 2 के दौरान महज 5 दिन में संक्रमण के 4767 नये मामले सामने आये है।

Recent News

Follow Us