फिलहाल देश में कोरोना मुक्त है 324 जिले
देश में लगातार बढ़ते कोरोना के संक्रमण के मामलों के बीच आज एक राहत देने वाली खबर सामने आयी है। आज स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि सरकार ने शुरूआत से ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक कर इस बीमारी पर काफी नियंत्रण कर रखा
देश में लगातार बढ़ते कोरोना के संक्रमण के मामलों के बीच आज एक राहत देने वाली खबर सामने आयी है। आज स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि सरकार ने शुरूआत से ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक कर इस बीमारी पर काफी नियंत्रण कर रखा है। लव ने आज क्लस्अर आउटब्रेक से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन की राष्ट्रीय पोलियो टीम के साथ मिलकर बनाए गये माइक्रोप्लान की भी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि देश के कुल 324 जिलों में अभी तक एक भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है।
जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि देश में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 12380 मामले सामने आए हैं और इनमें से 76 विदेशी हैं। अब तक 414 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है और इनमें से कल 37 लोगों की मौत हुई थी। आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक जापान में प्रत्येक 11.7 परिक्षण में से 1 पाॅजिटिव निकलता है जबकि भारत में प्रत्येक 24 परिक्षणों में एक व्यक्ति पाॅजिटिव पाया जाता है।
जापान में 11.7 परीक्षणों में से 1 मामला पॉजिटिव निकल रहा है, जो दुनिया में सबसे अधिक है
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) April 16, 2020
भारत में, 24 मामलों के परीक्षण में 1 पॉजिटिव निकलता है
इसलिए, हम यह नहीं कह सकते कि हमारा परीक्षण अनुपात कम है
: @ICMRDELHI #IndiaFightsCorona https://t.co/P7GyoOYu2N