जारी किया गया अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का हेल्थ बुलेटिन

जारी किया गया अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का हेल्थ बुलेटिन

कोरोना पॉजिटिव अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की सेहत अभी ठीक है। नानावती अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा है। कि अमिताभ और अभिषेक बच्चन की सेहत अभी स्थिर है। और दोनों को अस्पताल की आइसोलेशन यूनिट में रखा गया है। हेल्थ बुलेटिन में यह भी कहा गया है। कि अमिताभ बच्चन खुद ट्विटर

कोरोना पॉजिटिव अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की सेहत अभी ठीक है। नानावती अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा है। कि अमिताभ और अभिषेक बच्चन की सेहत अभी स्थिर है। और दोनों को अस्पताल की आइसोलेशन यूनिट में रखा गया है। हेल्थ बुलेटिन में यह भी कहा गया है। कि अमिताभ बच्चन खुद ट्विटर पर अपनी तबीयत की जानकारी देते रहेंगे।


मिली जानकारी के मुताबिक अमिताभ और अभिषेक की एंटीजेन टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद एक बार फिर से उन दोनों का टेस्ट किया जा सकता है। वहीं, नानावती सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अमिताभ बच्चन की हालात कोरोना की हल्के लक्षणों के साथ स्थिर है। और उन्हें अस्पताल की आइसोलेशन यूनिट में रखा गया है।



अमिताभ बच्चन अपनी और अपने बेटे अभिषेक बच्चन की सेहत की जानकारी खुद देते रहेंगे। वह खुद ट्विटर पर अपनी और अभिषेक की सेहत की जानकारी देते रहेंगे। दूसरी ओर बीएमसी अधिकारी कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए आज सुबह 10 बजे अमिताभ बच्चन के परिवार के सदस्यों से मिलेंगे।

शुरुआती जानकारी के आधार पर कुछ कांटेक्ट ट्रेसिंग हुई हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिन लोगों से परिवार की मुलाकात हुई है, उनसे संपर्क किया जाएगा।

रिपोर्ट अमित कुमार श्रीवास्तव

Recent News

Follow Us