
PM मोदी ‘इंडिया ग्लोबल वीक 2020’ का कल करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
नई दिल्ली :- यूके बेस्ड इंडिया ग्लोबल वीक 2020 की तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस कल से शुरू हो रही है। इसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। कोरोना संकट के दौरान यह पहला मौका होगा, जब प्रधानमंत्री मोदी किसी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का न केवल उद्घाटन करेंगे बल्कि उसे संबोधित भी करेंगे। 9 से 11 जुलाई
नई दिल्ली :- यूके बेस्ड इंडिया ग्लोबल वीक 2020 की तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस कल से शुरू हो रही है। इसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। कोरोना संकट के दौरान यह पहला मौका होगा, जब प्रधानमंत्री मोदी किसी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का न केवल उद्घाटन करेंगे बल्कि उसे संबोधित भी करेंगे।
9 से 11 जुलाई तक चलने वाले कार्यक्रम को प्रधानमंत्री मोदी के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, रेलमंत्री पीयूष गोयल, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर जीसी मुर्मू, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, आध्यत्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर, योगगुरु सदगुरू व अन्य लोग शामिल होंगे और अलग अलग दिनों में कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।
इंडिया ग्लोबल वीक हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन करता है। कोरोना को वजह से ये पहला मौका है कि इस बार इसे वर्चुअली आयोजित किया जा रहा है। माना जा रहा है कि यह भारत की वैश्वीकरण पर अब तक की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस है। जिसमें दुनिया भर के 5000 से ज्यादा प्रतिभागी मौजूद रहेंगे जबकि ढाई सौ से ज्यादा वक्ता भाग लेंगे।
तीन दिनों तक चलने वाली कॉन्फ्रेंस में व्यापार, रणनीतिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा व्यापार, कला और संस्कृति से उभरती हुई प्रौद्योगिकियों, बैंकिंग और वित्त, फार्मा, रक्षा और सुरक्षा, सामाजिक प्रभाव और सभी महत्वपूर्ण विषयों पर वैश्विक विचार-विमर्श किया जाएगा।
रिपोर्ट अमित कुमार श्रीवास्तव
Recent News
Related Posts
