PM मोदी कल लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद करने वाले संगठनों से करेंगे बात

PM मोदी कल लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद करने वाले संगठनों से करेंगे बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कुछ गैर-सरकारी संगठन के प्रतिनिधियों से कल बात करेंगे। कोरोना संकट काल में इन संगठनों ने गरीबों की मदद की है और कई लोगों को खाना खिलाने का काम किया है। ये संगठन शिक्षा, धार्मिक, स्वास्थ्य, होटल और अन्य व्यवसायिक क्षेत्रों में सक्रिय हैं। वाराणसी में कई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कुछ गैर-सरकारी संगठन के प्रतिनिधियों से कल बात करेंगे। कोरोना संकट काल में इन संगठनों ने गरीबों की मदद की है और कई लोगों को खाना खिलाने का काम किया है। ये संगठन शिक्षा, धार्मिक, स्वास्थ्य, होटल और अन्य व्यवसायिक क्षेत्रों में सक्रिय हैं।



वाराणसी में कई संगठन ऐसे थे, जिन्होंने स्थानीय लोगों, प्रशासन के साथ मिलकर हर भूखे को खाना पहुंचाने का बीड़ा उठाया। इस दौरान सिर्फ वाराणसी में ही 20 लाख खाने के पैकेट, 2 लाख सूखे राशन की किट दी गई हैं।



खाना बांटने के अलावा इन संगठनों ने मास्क, सैनेटाइजर और अन्य जरूरी सामान देने का भी काम किया है। जिला प्रशासन की ओर से इन्हें कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया गया है।

Also Read वंदे भारत का कमाल, महज 3.5 घंटे में कानपुर से दिल्ली पहुॅचेगी ट्रेन

रिपोर्ट अमित कुमार श्रीवास्तव

Recent News

Follow Us