
PM मोदी ने लांच किया “आत्मनिर्भर भारत एप चैलेन्ज”, युवाओं से की अपील- बनाएं ट्विटर, फेसबुक और टिक-टॉक जैसे भारतीय ऐप, मैं भी करूंगा फॉलो
भारत :- लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद भारत ने सख्त कार्रवाई करते हुए 59 चीनी एप्स को बैन कर दिया. इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब ऐप्स के मामले में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में जुट गए हैं। पीएम मोदी ने शनिवार को स्टार्ट-अप
भारत :- लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद भारत ने सख्त कार्रवाई करते हुए 59 चीनी एप्स को बैन कर दिया. इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब ऐप्स के मामले में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में जुट गए हैं। पीएम मोदी ने शनिवार को स्टार्ट-अप और तकनीकी क्षेत्र के लोगों को आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे युवा आगे आएं और फेसबुक, ट्विटर और टिकटॉक जैसे भारतीय ऐप बनाएं। मैं भी इन्हें ज्वाइन करूंगा। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि आज मेड इन इंडिया ऐप्स बनाने के लिए तकनीकी और स्टार्टअप कम्युनिटी के बीच अपार उत्साह है. इसलिए @GoI_MeitY और @AIMtoInnovate मिलकर इनोवेशन चैलेंज शुरू कर रहे हैं।
एक सरकारी बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने नागरिकों द्वारा इस्तेमाल में लाए जा रहे ऐसे सर्वश्रेष्ठ भारतीय ऐप को चुनने के लिए आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज की शुरुआत की है, जिनमें अपनी-अपनी श्रेणियों में विश्वस्तरीय ऐप बनने की क्षमता और स्तर है।
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि इस चुनौती से आत्मनिर्भर ऐप पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने लिंक्डइन पर एक लेख में कहा, कौन जानता है कि मैं भी आपके बनाए कुछ ऐप का इस्तेमाल कर सकता हूं. मोदी ने कहा कि आज प्रौद्योगिकी और स्टार्ट-अप समुदाय में विश्वस्तरीय भारत निर्मित ऐप बनाने को लेकर अपार उत्साह है।
रिपोर्ट अमित कुमार श्रीवास्तव