
खुशखबरी : 1 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा हॉल, सरकार ने दी हरी झंडी
कोलकाता। करीब 7 माह से बंद चल रहे सिनेमाघरों में फिर बार दर्शकों की भीड़ उमड़ने वाली है। दरअसल पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने 1 अक्टूबर से सिनेमाघर दोबारा खोलने के लिए अनुमति दे दी है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट के माध्यम से दी। ट्वीटर में उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा कि राज्य
कोलकाता। करीब 7 माह से बंद चल रहे सिनेमाघरों में फिर बार दर्शकों की भीड़ उमड़ने वाली है। दरअसल पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने 1 अक्टूबर से सिनेमाघर दोबारा खोलने के लिए अनुमति दे दी है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट के माध्यम से दी।
ट्वीटर में उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा कि राज्य में जनजीवन को सामान्य करने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये है। इस कड़ी में 1 अक्टूबर से सिनेमाघर, नाटक, जादू, संगीत के शो पर से लगी पाबंदी को हटा दिया जयेगा। हालांकि इस दौरान दर्शकों को शारीरिक दूरी और फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
To return to normalcy, Jatras, Plays, OATs, Cinemas & all musical, dance, recital & magic shows shall be allowed to function with 50 participants or less from 1 Oct, subject to adherence to physical distancing norms, wearing of masks & compliance to precautionary protocols.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 26, 2020
गौरतलब है कि 17 मार्च से कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण देशभर में सिनेमाघर बंद कर दिये गये थे। हालांकि अभी केंद्र सरकार की तरफ से अनलॉक 5 की गाइडलाइन्स जारी नहीं की गई है। उम्मीद है कि सरकार अनलॉक 5 की गाइडलाइन में देशभर में बंद पड़े सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दे देगी।