किसान बिल पर भारत बंद, पीएम बोले छोटे किसानों को मिलेगा फ़ायदा

किसान बिल पर भारत बंद, पीएम बोले छोटे किसानों को मिलेगा फ़ायदा

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानून के विरोध में देश भर के किसानों ने आज भारत बंद बुलाया है | अलग अलग किसान सगठनों द्वारा बुलाये गए इस बंद को आरजेडी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, अकाली दल समेत अन्य विपक्षी राजनैतिक दल भी समर्थन कर रहे हैं | ट्रेनों को रोकने के साथ ही

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानून के विरोध में देश भर के किसानों ने आज भारत बंद बुलाया है | अलग अलग किसान सगठनों द्वारा बुलाये गए इस बंद को आरजेडी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, अकाली दल समेत अन्य विपक्षी राजनैतिक दल भी समर्थन कर रहे हैं | ट्रेनों को रोकने के साथ ही अलग अलग जगहों पर चक्का जाम किया जा रहा है |

वहीं दूसरी ओर दिल्ली में जनसंघ के संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मजयंती के अवसर पर बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बिल के फायदे गिनवाए | पीएम ने कहा कि नया किसान बिल खासकर छोटे किसानों के हित में है | इसके अलावा पीएम ने एमएसपी की बढ़ी कीमतों पर भी जोर देते हुए कहा कि एमएसपी के मूल्य में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की गई है |

नए किसान बिल से किसानों को आजादी मिलेगी और वे अपनी फसल को अपनी इच्छानुसार मार्केट में बेचने के लिए स्वतंत्र होंगे | अपने वक्तव्य में पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा किसानों और युवाओं को प्राथमिकता पर रखते हुए ऐतिहासिक फैसले किये हैं | किसान बिल के अलावा संसद के इस सत्र में श्रम विधेयक के संशोधन भी पारित किये गए | जिसके लाभ इस कार्यक्रम में गिनवाए गए |

Follow Us