भारत में आयी कोरोना की ‘सेकेंड वेव’

भारत में आयी कोरोना की ‘सेकेंड वेव’

मुंबई। आखिरकार जिसका डर या शंका जताई जा रही थी, भारत में उस गंभीर चुनौती ने दस्तक दे दी है। मुंबई में चार स्वास्थ्यकर्मियों को दोबारा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं जानकारी के मुताबिक पिछले संक्रमण की अपेक्षा इस बार हुए संक्रमण की वजह से सभी की हालत ज्यादा नाजुक है। सूत्रों के प्राप्त

मुंबई। आखिरकार जिसका डर या शंका जताई जा रही थी, भारत में उस गंभीर चुनौती ने दस्तक दे दी है। मुंबई में चार स्वास्थ्यकर्मियों को दोबारा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं जानकारी के मुताबिक पिछले संक्रमण की अपेक्षा इस बार हुए संक्रमण की वजह से सभी की हालत ज्यादा नाजुक है।

सूत्रों के प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिन चार स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है, उनमें से 3 डॉक्टर नायर हास्पिटल और 1 हिंदुजा अस्पताल से है।

गौरतलब है​ कि इस वक्त लगभग पूरी दुनिया में कोरोना की सेकेंड वेव की आहट सुनाई दे रही है। वहीं एक दिन पहले ही चीन की तरफ से जानकारी साझा की गई थी कि आने वाले सर्दियों के मौसम में कोरोना वायरस और मजबूत होकर प्रहार कर सकता है।

शंघाई फाइट एगेंस्ट कोरोना के प्रमुख डा0 झांग वानहांग ने एक फोरम में बोलते हुए कहा कि सर्दियों के मौसम में चीन में कोरोना की दूसरी लहर आयेगी, जिसे वैक्सीन के आने तक रोकना असंभव होगा। वहीं यूरोप के कई देशों में अभी से कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिल रही है।

Recent News

Follow Us