तो भारत में दम तोड़ने लगा है कोरोना….

तो भारत में दम तोड़ने लगा है कोरोना….

नई दिल्ली। अगर आंकड़ों की बात करें तो चीन से फैल कर पूरी दुनिया में कहर बरसाने वाले चीनी वायरस की जड़े भारत में अब कमजोर होने लगी है। पिछले लगातार 3 दिनों से नये सक्रिय मामलें की तुलना में सही होने वालों का आंकड़ा कहीं अधिक रहा है। जबकि बात अगर पिछले 24 घंटों

नई दिल्ली। अगर आंकड़ों की बात करें तो चीन से फैल कर पूरी दुनिया में कहर बरसाने वाले चीनी वायरस की जड़े भारत में अब कमजोर होने लगी है। पिछले लगातार 3 दिनों से नये सक्रिय मामलें की तुलना में सही होने वालों का आंकड़ा कहीं अधिक रहा है।

जबकि बात अगर पिछले 24 घंटों की करें तों एक दिन में एक लाख से अधिक लोग कोरोना से सही हो घर लौट चुके है। जिससे मौजूदा सक्रिय मामलें भी 10 लाख के नीचे आ गये है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1,01,468 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 44,97,868 हो गयी है।

इससे पहले शनिवार को 95,880, रविवार को 94,612 और सोमवार को 93,356 लोग स्वस्थ हुए थे। संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या में 27,438 की कमी आयी है और अब यह 9,75,861 रह गयी है। सक्रिय मामले शनिवार को 3790, रविवार को 3140 और सोमवार को 7525 कम हुए थे।

गत चार दिन में संक्रमण के नये मामलों में भी गिरावट का रुख दिखाई दिया है और पिछले 24 घंटे में 75,083 मामले सामने आये हैं जबकि कुछ दिन पहले इनकी दैनिक संख्या 95 हजार से अधिक थी। संक्रमितों की कुल संख्या 55,62,664 पर पहुंच गयी है। इसी अवधि में 1,053 मरीजों की मौत हो गयी जिससे संक्रमण से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 88,935 हो गयी है।

कोरोना से सही होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 80.86 प्रतिशत हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 17.54 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.60 फीसदी है। देश सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र बना हुआ है। जहाँ 2,74,623 सक्रिय मामले है। वहीं अंडमान निकोबार द्वीप समूह में सिर्फ 152 सक्रिय मरीज है।

Recent News

Follow Us