
धरने पर बैठे 8 सांसदों को सुबह उपसभापति ने पिलाई चाय
नई दिल्ली: आज राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने संसद परिसर में धरने पर अपने निलंबन पर बैठे 8 सांसदों को सुबह चाय पिलाई। रविवार को राज्यसभा में बहस और दो कृषि क्षेत्र बिल के वोटिंग के दौरान कुछ सांसदों ने सदन की गरिमा का उल्लघंन किया था। उपसभापति से किए गए गलत
नई दिल्ली: आज राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने संसद परिसर में धरने पर अपने निलंबन पर बैठे 8 सांसदों को सुबह चाय पिलाई।
रविवार को राज्यसभा में बहस और दो कृषि क्षेत्र बिल के वोटिंग के दौरान कुछ सांसदों ने सदन की गरिमा का उल्लघंन किया था। उपसभापति से किए गए गलत बर्ताव के चलते राज्य सभा में 8 सांसदों को उनके अनियंत्रित व्यवहार के लिए निलंबित कर दिया गया था।
कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने कहा कि हरिवंश जी ने कहा कि वह एक सहयोगी के रूप में हमसे मिलने आए थे, न कि राज्यसभा के उप सभापति के रूप में। वह हमारे लिए कुछ चाय और नाश्ता भी लाए। हमने अपने निलंबन के विरोध में कल यह धरना प्रदर्शन शुरू किया। हम पूरी रात यहां रहे हैं।
हर किसी ने देखा कि दो दिन पहले लोकतंत्र के मंदिर में उनको किस प्रकार अपमानित किया गया, उन पर हमला किया गया और फिर वही लोग उनके खिलाफ धरने पर भी बैठ गए।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2020
लेकिन आपको आनंद होगा कि आज हरिवंश जी ने उन्हीं लोगों को सवेरे-सवेरे अपने घर से चाय ले जाकर पिलाई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपसभापति के इस व्यवहार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हर किसी ने देखा कि दो दिन पहले लोकतंत्र के मंदिर में उनको किस प्रकार अपमानित किया गया, उन पर हमला किया गया और फिर वही लोग उनके खिलाफ धरने पर भी बैठ गए। लेकिन आपको आनंद होगा कि आज हरिवंश जी ने उन्हीं लोगों को सवेरे-सवेरे अपने घर से चाय ले जाकर पिलाई।यह हरिवंश जी की उदारता और महानता को दर्शाता है। लोकतंत्र के लिए इससे खूबसूरत संदेश और क्या हो सकता है। मैं उन्हें इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
मानसी शर्मा
Recent News
Related Posts
