
पीएम मोदी ने बिहार में लॉन्च किया ऑप्टिकल फाइबर
नई दिल्ली: बिहार में विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है। चुनाव की घोषणा से पहले यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पांचवा उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम था। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार में 14,258 करोड़ रुपए की नौ राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग में पटना के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और
नई दिल्ली: बिहार में विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है। चुनाव की घोषणा से पहले यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पांचवा उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम था। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार में 14,258 करोड़ रुपए की नौ राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग में पटना के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहे।
आज पीएम मोदी द्वारा हर गांव में ऑप्टिकल फाइबर द्वारा इंटरनेट सुविधा का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही बिहार राज्य के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 9 परियोजनाओं जिसमें महात्मा गांधी सेतु के समानान्तर नए 4 लेन पुल, गंगा नदी पर विक्रमशिला सेतु के समानान्तर नए 4 लेन पुल, कोसी नदी पर नए 4 लेन पुल, 6 लेन रामनगर – कन्हौली( पटना रिंग रोड) सड़क, 4 लेन नरेनपुर – पूर्णिया सड़क, 4 लेन आरा – परारिया सड़क, 4 लेन परारिया – मोहनिया सड़क, 4 लेन बख्तियारपुर – रजौली सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इन राजमार्ग परियोजनाओं में 4258 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 350 किलोमीटर लंबी सड़क शामिल है। साथ ही पूर्वी और पश्चिमी बिहार को जोड़ने के लिए 4 लेन के 5 प्रोजेक्ट और उत्तर -भारत को दक्षिण-भारत से जोड़ने के लिए 6 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।
इंटरनेट से होगी किसानों को सुविधा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का दिन बिहार के लिए तो बड़ा दिन है ही साथ ही पूरे देश के लिए भी बड़ा दिन है। आज भारत आत्मनिर्भर बनने के लिए एक बड़ा कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 1000 दिनों में देश के 6 लाख गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा।
पीएम ने कहा कि इससे किसानों को भी लाभ मिलेगा। किसानों से जुड़ी हर आधुनिक तकनीक नई फसलों, नई बीजें, बदलते मौसम की जानकारीमिलना शुरू हो जाएगी और टेलीमेडिसिन के माध्यम से दूर बैठे ग्रामीण इलाकों में भी गरीब को घर बैठे सस्ता इलाज करवाना मुमकिन हो पाएगा।
पीएम मोदी ने डिजिटल ट्रांजेक्शन, आत्मनिर्भर भारत, और मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी पर जोर दिया और कहा आने वाले 10 सालों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर 110 लाख करोड़ खर्च करने का लक्ष्य है।
Recent News
Related Posts
