5 महीने बाद देश के कई राज्यों में आज से खुले स्कूल
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते देश के सभी स्कूल 5 महीने से बंद थे। अब केंद्र सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूलों के आंशिक रूप से फिर से खोलने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। इस निर्णय से मध्यप्रदेश, राजस्थान और हरियाणा ने सहमति भी
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते देश के सभी स्कूल 5 महीने से बंद थे। अब केंद्र सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूलों के आंशिक रूप से फिर से खोलने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। इस निर्णय से मध्यप्रदेश, राजस्थान और हरियाणा ने सहमति भी व्यक्त की है।
5 माह के लंबे अंतराल के बाद आज से इन प्रदेशों में आंशिक रूप से स्कूल खुलेंगे। राज्य सरकारों ने भी कई निर्देश जारी किए हैं | जिसमें यह भी है कि बच्चे सिर्फ अभिभावकों की लिखित अनुमति से ही स्कूल जा सकेंगे। देश के कुछ राज्य इस फैसले से सहमत हैं जबकि कुछ राज्यों ने एहतियाती महीना मानते हुए ऑनलाइन पढ़ाई ही जारी रखने का निर्देश दिया है।
कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, गुजरात, केरल और पश्चिम बंगाल की सरकारों ने स्कूलों को खोलने की सहमति व्यक्त नहीं की है।
किन राज्यों की सरकार अभी स्कूल नहीं खोलेंगी?
दिल्ली सरकार ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकारी और निजी स्कूलों को 5 अक्टूबर तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं और इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज से बच्चों की पढ़ाई कराई जाएगी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है कि यूपी में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्कूल और कॉलेज अभी बंद रहेंगे। बिहार में अभी कोई नोटिस जारी नहीं की है तो ऐसे में आज से स्कूल नहीं खुल खुलेंगे।
झारखंड में अभिभावक व शिक्षक इस पक्ष में नहीं है कि बच्चों को इस संकट में स्कूल बुलाया जाए। 30 सितंबर तक अभी बंद रखने के आदेश दिए।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी कोरोना संकट के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस महीने स्कूल – कॉलेजों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
किन राज्यों में खुलने जा रहे हैं स्कूल?
हरियाणा शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने स्कूल खुलने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हम राज्य में स्कूल खोलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, हम केंद्र सरकार की अनुमति और दिशानिर्देशों का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने स्कूल खोलने के लिए अपनी ओर से तैयारी पूरी कर ली है और अगर केंद्र सरकार से अनुमति मिल जाती है, तो हम तुरंत स्कूल खोल देंगे।
मध्य प्रदेश में भी सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूल आज से खोले जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। जारी किए गए आदेश में, उन्होंने बताया कि केंद्र के स्कूल पुन: खोलने के दिशानिर्देशों के अनुसार एसओपी का कड़ाई से पालन किया जाएगा।
आंध्र प्रदेश में आज से स्कूल खुलेंगे। स्कूलों में आने के लिए विद्यार्थियों को अभिभावकों से लिखित अनुमति लानी होगी और सभी नियमों का पालन किया जाएगा।
झारखंड सरकार भी स्कूल खोलने के पक्ष में है।उन्होंने कहा कि ‘हमें एक सर्वेक्षण से पता चला है कि शहरी क्षेत्रों में केवल 27 प्रतिशत ऑनलाइन कक्षा के छात्र ही लाभ ले सकते हैं। ग्रामीण इलाकों में यह आंकड़ा और भी खराब है। कुछ बच्चों के पास मोबाइल कनेक्शन भी नहीं है। ‘
और इन राज्यों के साथ ही असम, गुजरात, जम्मू और कश्मीर की सरकारों ने भी सहमति व्यक्त की है।
किन बातों का रखना होगा ध्यान?
स्कूलों में सफाई और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।
सभी छात्र कॉपी, पेंसिल आदि शेयर नहीं कर पाएंगे।
कर्मचारियों और शिक्षकों को फेस मास्क और सैनिटाइजर स्कूल से मिलेगा।
ऑक्सीजन लेवल जांचने के लिए ऑक्सीमीटर अनिवार्य होगा।
कक्षा, लैबोरेट्री, कैंपस और वॉशरूम सैनिटाइज करवाना होगा।
बाहर खुले में भी पढ़ाई हो सकेगी।
मानसी शर्मा