राज्यसभा में “फाइट सीन”पर हुई कार्रवाई, 8 सांसद निलंबित

राज्यसभा में “फाइट सीन”पर हुई कार्रवाई, 8 सांसद निलंबित

नई दिल्ली: किसानों से जुड़े दो बिल कल राज्यसभा में पास हो गए। यह नये बिल किसानों के लिए क्रांतिकारी बताए जा रहे हैं। लेकिन विपक्ष का मानना है कि, यह बिल किसान विरोधी हैं। कल राज्यसभा में इसी बात को लेकर ऐसा हंगामा हुआ। जिसमें उपसभापति की चेयर तक सांसद आ गए। बात यहीं

नई दिल्ली: किसानों से जुड़े दो बिल कल राज्यसभा में पास हो गए। यह नये बिल किसानों के लिए क्रांतिकारी बताए जा रहे हैं। लेकिन विपक्ष का मानना है कि, यह बिल किसान विरोधी हैं। कल राज्यसभा में इसी बात को लेकर ऐसा हंगामा हुआ। जिसमें उपसभापति की चेयर तक सांसद आ गए। बात यहीं तक नहीं रुकी सांसदों ने वहां पर लगे माइक भी तोड़ दिए,और तो और रूल बुक को भी फाड़ दिया गया। सांसद में ऐसा विरोध शायद ही पहले कभी हुआ हो लेकिन बिल पास होने से विपक्ष रोक नहीं पाया।

सांसद के मानसून सत्र का आज आठवां दिन है। राज्यसभा में आज विपक्षी सांसदों के हंगामे का मुद्दा उठा। सभापति ने हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आठ विपक्षी सांसदों को 1 हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया। यानी वे एक हफ्ते तक सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। निलंबित होने वाले सांसदों में संजय सिंह, नजीर हुसैन, निपुन बोरा, डेरेक ओ ब्रायन, केके रागेश, ए करीम, राजीव साटव, डोला सेन हैं।

विपक्षी हंगामे के बीच किसान बिल राज्य सभा से पास

सभापति ने कहा कि, उपसभापति के खिलाफ विपक्षी सांसदों की तरफ से लाया गया अविश्‍वास प्रस्‍ताव नियमों के हिसाब से सही नहीं है। सभापति की कार्रवाई के बाद भी सदन में हंगामा जारी रहा।

कल राज्यसभा के लिए सबसे खराब दिन था

राज्यसभा के सभापति ने कल की घटना पर कहा कि, राज्यसभा के लिए सबसे खराब दिन था। कुछ सांसदों ने पेपर फेंका, माइक तोड़ दिया, और रूल बुक को भी फेंका गया। इस घटना से मैं बेहद दुखी हूँ। उपसभापति को धमकी दी गई, उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई।

कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि, सरकारी खरीद जारी रहेगी और किसानों को उनकी फसल का पूरा समर्थन और मूल्य मिलेगा। ये बिल पूरी तरह किसानों के हित में है, और किसी को कोई आशंका नहीं होनी चाहिए। किसान वैश्विक मानदंडों के तहत कार्य कर पाएगा और उनकी पहुंच पूरी तरह से बाजार तक हो जाएगी।

रिपोर्ट- वैशाली

Recent News

Related Posts

Follow Us