
प्याज से परेशान हुआ नेपाल
नेपाल सरकार ने भारत सरकार से प्याज के निर्यात पर लगाई गई रोक को हटाने का किया अनुरोध नेपाल सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगाई गई रोक को हटाने का भारत सरकार से अनुरोध किया है । नेपाल के अंदर प्याज आयात ना होने के कारण मौजूदा समय में प्याज की मांग व मूल्य
- नेपाल सरकार ने भारत सरकार से प्याज के निर्यात पर लगाई गई रोक को हटाने का किया अनुरोध
नेपाल सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगाई गई रोक को हटाने का भारत सरकार से अनुरोध किया है । नेपाल के अंदर प्याज आयात ना होने के कारण मौजूदा समय में प्याज की मांग व मूल्य बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए नेपाल सरकार ने भारत से अनुरोध किया है । नेपाल के उद्योग वाणिज्य तथा आपूर्ति मंत्रालय ने त्योहारों के मौसम नजदीक आ रहे है.
जिससे प्याज की उपलब्धता नेपाल में कम होने से त्योहारों का स्वाद प्याज की कमी से बेस्वाद होने की चिंता को लेकर नेपाल सरकार ने भारत सरकार से अनौपचारिक अनुरोध किया है। मौजूदा आज के समय में नेपाल में प्याज थोक रेट में भारतीय ₹75 किलो है जो कि आगे कमी के कारण आसमान छू सकती है लेकिन फुटकर में देखा जाए तो मौजूदा आज के समय में प्याज इस सामान्य दाम से 4 गुना मंहगे भाव पर व्यक्ति खरीदने पर मजबूर है ।
प्याज के साथ ही नेपाल में आलू व हरी सब्जी भी महंगाई की चरम सीमा को पार करते जा रहे हैं । नेपाल के कालीमाटी सब्जी मंडी विकास बाजार समिति ने लॉकडाउन व बारिश के कारण आलू और प्याज सहित हरी सब्जी नेपाल के अंदर आयात होने में समस्या खड़ी कर रही हैं जिसके कारण भी नेपाल के अंदर इन बस्तुओं का मूल्य दिन-ब-दिन बढ़ने की बात बताई ।
रिपोर्ट रईस अहमद
Recent News
Related Posts
