केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हुए कोरोना का शिकार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हुए कोरोना का शिकार

नई दिल्ली : कोरोना महामारी का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है। जनता के साथ-साथ राजनेता भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार शाम को ट्वीट करके जानकारी दी है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कल मैं

नई दिल्ली : कोरोना महामारी का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है‌। जनता के साथ-साथ राजनेता भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार शाम को ट्वीट करके जानकारी दी है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।  नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कल मैं कमजोरी महसूस कर रहा था और फिर डॉक्टर से परामर्श लिया. मेरे चेकअप के दौरान मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया. आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ मैं अभी अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.”

आपको बता दें कि इससे पहले पहले गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री व सांसद कोरोना के चपेट में आ चुके हैं.

Follow Us