
भारत नेपाल सीमा खुलने वाली अफवाह पर लगा विराम
रुपईडीहा(बहराईच)। भारत नेपाल सीमा खुलने को लेकर काफी दिनों से दोनों तरफ के नागरिकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कोरोना महामारी को लेकर जहां पूरी दुनिया ने अपनी सीमाएं सील कर रखी थी उसी प्रक्रिया में भारत व नेपाल ने भी अपनी सीमाएं पूरी तरह सील कर रखी थी। परंतु एमरजेंसी सेवायें जैसे
रुपईडीहा(बहराईच)। भारत नेपाल सीमा खुलने को लेकर काफी दिनों से दोनों तरफ के नागरिकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कोरोना महामारी को लेकर जहां पूरी दुनिया ने अपनी सीमाएं सील कर रखी थी उसी प्रक्रिया में भारत व नेपाल ने भी अपनी सीमाएं पूरी तरह सील कर रखी थी।
परंतु एमरजेंसी सेवायें जैसे रोगियों को इलाज व दवा लाने व के लिए छूट थी। नेपाल की सरकार ने पिछले 16 अगस्त को सीमा बंदी को बढ़ा कर 17 सेप्टेंबर तक कर दिया था ।इस बात को लेकर दोनो तरफ के आम नागरिको में एक अफवाह फैल रही थी कि 17 सेप्टेंबर को सीमा खुल जायेगा परंतु प्राप्त सूचना के अनुसार नेपाल सरकार ने सोमवार को हुई बैठक में ये स्पष्ट कर दिया है कि 17 तारीख को सीमा नही खुलेगा इसे और बढ़ाया जाएगा जबकि आंतरिक उड़ान व लंबी दूरी की बस सेवाएं स्थित को देखते हुए खोल दी जाएंगी क्योकि कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से नेपाल में भी आंतरिक यातायात बंद है जिससे लोगों पर काफी असर पड़ रहा था। नेपाल के यातायात समितियो ने भी दबाव बनाना शुरू कर दिया था। नेपाल सरकार के इस निर्णय से सीमा खुलने के अफवाह पर विराम लग गया।
रिपोर्ट :- रईस अहमद