
कोरोना पर काबू पाने के लिए आवंटित राशि खर्च करने में फिसड्डी रहा महाराष्ट्र
कोरोना से सर्वाधिक ग्रसित होने के बावजूद महाराष्ट्र कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पहले चरण में आवंटित राशि का इस्तेमाल करने में फिसड्डी रहा है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ़ हर्षवर्धन ने संडे संवाद के दौरान आज बताया कि पहले चरण में कोविड-19 पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार
कोरोना से सर्वाधिक ग्रसित होने के बावजूद महाराष्ट्र कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पहले चरण में आवंटित राशि का इस्तेमाल करने में फिसड्डी रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ़ हर्षवर्धन ने संडे संवाद के दौरान आज बताया कि पहले चरण में कोविड-19 पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को 3,000 करोड़ रुपये जारी किए थे। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र, चंडीगढ़ और दिल्ली छोड़कर लगभग सभी राज्यों ने प्राप्त अनुदान का पूरा उपयोग किया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र ने अनुदान की 42.5 प्रतिशत, चंडीगढ़ ने 47.8 प्रतिशत और दिल्ली ने 75.4 प्रतिशत रकम का उपयोग किया है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश का सर्वाधिक कोरोना संक्रमण पीड़ित राज्य है। राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 15,17,434 मामले हैं, जिनमें से 12,55,779 संक्रमण हुए हैं तथा 40,040 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है। इस तरह राज्य में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 2,21,615 सक्रिय मामले हैं।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 3,06,559 मामले हैं, जिनमें से 2,78,812 रोगमुक्त हो गये हैं तथा 5,740 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है, जिससे अब संक्रमण के 22,007 सक्रिय मामले शेष रह गये हैं। चंडीगढ़ में संक्रमण के 1,229 सक्रिय मामले हैं जबकि अब तक 190 कोरोना संक्रमितों की यहां मौत हो गयी है और 11,662 स्वस्थ हुए हैं।
Recent News
Related Posts
