लड़कियों को सुरक्षित माहौल देने का लें संकल्प: केजरीवाल

लड़कियों को सुरक्षित माहौल देने का लें संकल्प: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सभी लोगों से लड़कियों को एक ऐसी दुनिया प्रदान करने का संकल्प लेने की अपील की जो सुरक्षित, समान तथा प्रगतिशील हो और अवसरों से भी भरपूर हो। केजरीवाल ने 11 अक्टूबर को मनाये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के

दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सभी लोगों से लड़कियों को एक ऐसी दुनिया प्रदान करने का संकल्प लेने की अपील की जो सुरक्षित, समान तथा प्रगतिशील हो और अवसरों से भी भरपूर हो।

केजरीवाल ने 11 अक्टूबर को मनाये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आज अपने संदेश में इस आशय की अपील की। वर्ष 2012 मेें संयुक्त राष्ट्र ने भी इस दिन को बालिका दिवस के तौर पर घोषित किया। इसे अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया,“बालिका के इस अंतरराष्ट्रीय दिवस पर, आइए हम अपनी लड़कियों को एक ऐसी दुनिया प्रदान करने का संकल्प लें जो सुरक्षित, समान एवं प्रगतिशील और अवसरों से भरपूर हो। बालिका दिवस।”

Also Read वंदे भारत का कमाल, महज 3.5 घंटे में कानपुर से दिल्ली पहुॅचेगी ट्रेन

इस बार के अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का विषय ‘मेरी आवाज, हमारा समान भविष्य’ है।

Recent News

Follow Us