
पीएम, राष्ट्रपति ने दी रामविलास पासवान को अंतिम श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, पीएम नरेन्द्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ समेत कई नेताओं ने शुक्रवार को केंद्रीय खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान के घर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।74 वर्षीय पासवान का गुरुवार देर शाम बीमारी की वजह से निधन हो
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, पीएम नरेन्द्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ समेत कई नेताओं ने शुक्रवार को केंद्रीय खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान के घर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
74 वर्षीय पासवान का गुरुवार देर शाम बीमारी की वजह से निधन हो गया था। पांच दिन पहले ही उनके हृदय का ऑपरेशन किया गया था।
Paid respects to late Shri Ram Vilas Paswan Ji. His unwavering commitment to social justice will always be remembered. pic.twitter.com/QaklVGclx5
— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2020
कोविंद सुबह करीब साढ़े 10 बजे पासवान के सरकारी आवास 12 जनपथ पहुंचे और पार्थिव शरीर पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले मोदी ने केन्द्रीय मंत्री के निवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी। मोदी के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी थे।
मोदी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद श्री पासवान के पुत्र चिराग पासवान और परिवार के अन्य सदस्यों से मिले और उन्हें सांत्वना दी।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने करीब 11 बजे श्री पासवान के घर जाकर पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन चढ़ाये। इससे पहले सुबह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से पासवान के पार्थिव शरीर को सरकारी आवास लाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर बाद पासवान के पार्थिव शरीर को पटना ले जाया जायेगा जहां लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के कार्यालय में लोगों के दर्शनार्थ रखा जायेगा। अंतिम संस्कार शनिवार को किये जाने की संभावना है।
वार्ता