सहारनपुर : वायु सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट सुरक्षित

सहारनपुर : वायु सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट सुरक्षित

वायु सेना के एक उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर ध्रुव को तकनीकी खराबी के कारण आज सहारनपुर के निकट खेतों में एहतियातन उतारना पड़ा। पायलट ने सुझबूझ का परिचय देते हुए खराबी का पता चलते ही एहितयातन हेलिकॉप्टर को खेत में ही सुरक्षित उतार दिया। इस दौरान किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

वायु सेना के एक उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर ध्रुव को तकनीकी खराबी के कारण आज सहारनपुर के निकट खेतों में एहतियातन उतारना पड़ा। पायलट ने सुझबूझ का परिचय देते हुए खराबी का पता चलते ही एहितयातन हेलिकॉप्टर को खेत में ही सुरक्षित उतार दिया। इस दौरान किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

टि्वट करते हुए वायु सेना के कहा “ वायु सेना के एएलएच हेलिकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण एहतियातन खेत में उतरना पड़ा। हेलिकॉप्टर के चालक दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हेलिकॉप्टर को सुरक्षित उतार लिया। जमीन पर किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। वायु सेना स्टेशन सरसवा से रिकवरी टीम को घटनास्थल भेजा गया है। ”

वायु सेना के अनुसार यह हेलिकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उडान पर था कि इसमें अचानक तकनीकी खराबी आ गयी।

वार्ता

Follow Us