
सहारनपुर : वायु सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट सुरक्षित
वायु सेना के एक उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर ध्रुव को तकनीकी खराबी के कारण आज सहारनपुर के निकट खेतों में एहतियातन उतारना पड़ा। पायलट ने सुझबूझ का परिचय देते हुए खराबी का पता चलते ही एहितयातन हेलिकॉप्टर को खेत में ही सुरक्षित उतार दिया। इस दौरान किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।
वायु सेना के एक उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर ध्रुव को तकनीकी खराबी के कारण आज सहारनपुर के निकट खेतों में एहतियातन उतारना पड़ा। पायलट ने सुझबूझ का परिचय देते हुए खराबी का पता चलते ही एहितयातन हेलिकॉप्टर को खेत में ही सुरक्षित उतार दिया। इस दौरान किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।
टि्वट करते हुए वायु सेना के कहा “ वायु सेना के एएलएच हेलिकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण एहतियातन खेत में उतरना पड़ा। हेलिकॉप्टर के चालक दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हेलिकॉप्टर को सुरक्षित उतार लिया। जमीन पर किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। वायु सेना स्टेशन सरसवा से रिकवरी टीम को घटनास्थल भेजा गया है। ”
IAF #ALH, while on a routine training mission carried out a safe precautionary landing due to a technical snag in-flight.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) October 8, 2020
The helicopter landed safely, with prompt & swift emergency actions by the aircrew.
No damage or injury reported on ground, recovery team has been launched. pic.twitter.com/0Zv47ivwDv
वायु सेना के अनुसार यह हेलिकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उडान पर था कि इसमें अचानक तकनीकी खराबी आ गयी।
वार्ता
Recent News
Related Posts
