Air Force Day: तेजस-जगुआर-राफेल की तिकड़ी ने दिखाया दम

Air Force Day: तेजस-जगुआर-राफेल की तिकड़ी ने दिखाया दम

आज Indian Air Force अपना 88वां जन्मदिन मना रही है. इस मौके पर ग़ाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस पर एयर फ़ोर्स के अलग अलग जहाज अपनी गरज के साथ दुश्मनों को चेतावनी भी दे रहे हैं. वायुसेना की फ्लाई पास्ट में चिनूक हेलीकॉप्टर, फ्रांस से आये राफेल, देश में निर्मित जहाज तेजस, जगुआर जैसे लड़ाकू विमान

आज Indian Air Force अपना 88वां जन्मदिन मना रही है. इस मौके पर ग़ाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस पर एयर फ़ोर्स के अलग अलग जहाज अपनी गरज के साथ दुश्मनों को चेतावनी भी दे रहे हैं. वायुसेना की फ्लाई पास्ट में चिनूक हेलीकॉप्टर, फ्रांस से आये राफेल, देश में निर्मित जहाज तेजस, जगुआर जैसे लड़ाकू विमान आसमान में अपनी ताकत दिखा रहे हैं.

इस मौके पर वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने आज देश को आश्वस्त किया कि वायु सेना देश की हवाई सीमाओं की दिन-रात रक्षा करने के लिए तत्पर तथा किसी भी स्थिति से मजबूती से निपटने के लिए तैयार है। वायु सेना प्रमुख ने कहा कि यह समय की जरूरत है कि वायु सेना हर तरह से मजबूत बने और चुनौतियों की कसौटियों पर खरी उतरे साथ ही यह आत्मनिर्भर भारत के लिए भी जरूरी है।

वायु सेना दिवस के मौके पर उन्होंने वायु सेना रणबांकुरों को उनकी बहादुरी तथा सेवा समर्पण और कर्तव्यपरायणता के लिए पदकों से सम्मानित भी किया। एयर चीफ मार्शल ने कहा कि क्षेत्र में पड़ाेसियों की बढती महत्वाकांक्षा से उत्पन्न खतरे और चुनौती से निपटने के लिए वायु सेना पूरी तरह तैयार है और पिछले दिनाें जरूरत पड़ने पर बल ने तुरंत जरूरी कार्रवाई कर अपनी क्षमता तथा संचालन कुशलता का परिचय दिया है।

Recent News

Follow Us