-(1).jpeg)
हाथरस पीड़िता के नाम का खुलासा करने पर NCW ने मालवीय, स्वरा, दिग्विजय को भेजा नोटिस
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में दुष्कर्म एवं हत्या की शिकार दलित पीड़िता के नाम का कथित रूप से खुलासा करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय, बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भाष्कर और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को मंगलवार को नोटिस जारी किया। एनसीडब्ल्यू की
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में दुष्कर्म एवं हत्या की शिकार दलित पीड़िता के नाम का कथित रूप से खुलासा करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय, बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भाष्कर और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को मंगलवार को नोटिस जारी किया।
एनसीडब्ल्यू की ओर से आज जारी ट्वीट में कहा गया,“एनसीडब्ल्यू ने मालवीय एवं सिंह के साथ ही स्वरा को नोटिस जारी कर उनकी ओर से जारी किये गये ट्विटर पोस्ट में हाथरस पीड़िता की पहचान उजागर करने पर स्पष्टीकरण मांगा है तथा उन्हें इन पोस्टों को तुरंत हटाने एवं भविष्य में ऐसे सोशल मीडिया पोस्टों को साझा नहीं करने के भी निर्देश दिये गये हैं।”
@NCWIndia has served notices to @amitmalviya @digvijaya_28 & @ReallySwara seeking explanation on their #Twitter posts revealing the identity of the #Hathras vicitm along with a direction to remove these posts immediately & to refrain from shairng such posts in future @sharmarekha
— NCW (@NCWIndia) October 6, 2020
एनसीडब्ल्यू ने कहा है कि बलात्कार पीड़िता के नाम का खुलासा उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 228 ए (2) का उल्लंघन है और पीड़िता की पहचान मीडिया में प्रकाशित किसी भी मामले के जरिये भी नहीं होनी चाहिए।
वार्ता