हाथरस मामले में SC में नया हलफनामा दायर करेगी UP सरकार

हाथरस मामले में SC में नया हलफनामा दायर करेगी UP सरकार

UP के हाथरस में हुई कथित सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की वारदात पर यूपी सरकार SC में नया हलफनामा दायर करेगी। चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने यूपी सरकार से हलफनामा दायर कर यह बताने को कहा है कि सरकार द्वारा मामले के गवाहों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाये जाए रहे हैं?

UP के हाथरस में हुई कथित सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की वारदात पर यूपी सरकार SC में नया हलफनामा दायर करेगी। चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने यूपी सरकार से हलफनामा दायर कर यह बताने को कहा है कि सरकार द्वारा मामले के गवाहों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाये जाए रहे हैं? व क्या पीड़ित पविवार ने किसी वकील को मामले की पैरवी के लिए चुना है?

इसके बाद मामले की सुनवाई 1 हफ्ते के लिए टाल दी गई. चीफ जस्टिस बोबडे ने कहा कि वे स्वयं सुनिश्चित करेंगे कि हाथरस मामले की सुनवाई सही दिशा में व सही तरीके से आगे बढे.

Follow Us