
13 अक्टूबर से खुलेगा Delhi का अक्षरधाम मंदिर
अनलॉक 5 की घोषणा के बाद कई चीजें अब धीरे धीरे सामान्य हो रही हैं. इसी क्रम में Delhi का अक्षरधाम मंदिर भी 13 अक्टूबर से दर्शन करने वालों के लिए खोल दिया जायेगा. हालाँकि दर्शन करने वालों को कुछ पाबंदियों का भी सामना करना पड़ेगा. संक्रमण के खतरे को देखते हुए तमाम सावधानियां बरती
अनलॉक 5 की घोषणा के बाद कई चीजें अब धीरे धीरे सामान्य हो रही हैं. इसी क्रम में Delhi का अक्षरधाम मंदिर भी 13 अक्टूबर से दर्शन करने वालों के लिए खोल दिया जायेगा. हालाँकि दर्शन करने वालों को कुछ पाबंदियों का भी सामना करना पड़ेगा.
संक्रमण के खतरे को देखते हुए तमाम सावधानियां बरती जायेंगीं व कुछ पाबंदियां भी लागू रहेंगीं. इन पाबंदियों में दर्शन करने का समय भी शामिल है. मंदिर खुलने के बाद से शाम को सिर्फ 5 से 7 बजे तक ही लोग दर्शन के लिये आ सकते हैं. साथ ही एक बार में दर्शन करने वालों की संख्या भी सिमित की जाएगी.
मंदिर प्रशासन की ओर से कहा गया है कि हम सावधानियों के साथ ही दुबारा से मंदिर खोल रहे हैं. मंदिर का प्रदर्शनी हॉल अभी भी बंद ही रहेगा. आने वाले सभी दर्शनार्थियों को मास्क, सैनिटाइज़र अनिवार्य होगा. साथ ही सभी आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
Recent News
Related Posts
