किसे पहले मिलेगी Covid Vaccine , इस माह के अंत तक होगा तय

किसे पहले मिलेगी Covid Vaccine , इस माह के अंत तक होगा तय

Corona संकट के बीच आज एक अच्छी खबर आई. स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज बताया कि इस महीने के अंत तक राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से उन आबादी समूहों की लिस्ट मांगी गई है जिनको पहले कोरोना वैक्सीन दिया जाना सुनिश्चित किया जायेगा. संडे संवाद कार्यक्रम के दौरान हर्षवर्धन ने बताया कि जुलाई

Corona संकट के बीच आज एक अच्छी खबर आई. स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज बताया कि इस महीने के अंत तक राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से उन आबादी समूहों की लिस्ट मांगी गई है जिनको पहले कोरोना वैक्सीन दिया जाना सुनिश्चित किया जायेगा.

संडे संवाद कार्यक्रम के दौरान हर्षवर्धन ने बताया कि जुलाई 2021 तक 40-50 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज खरीदे जायेंगे. साथ ही 20-25 करोड़ लोगों तक वैक्सीन पहुँचाना सुनिश्चत किया जायेगा. इसके लिए उच्च विशेषज्ञों की कमेटी भी गठित की गई, जो पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखेगी.

इस समय देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 65 लाख है. जिनमे से 9 लाख 39 हज़ार एक्टिव केस हैं जबकि 55 लाख से ज्यादा संक्रमित उचार के बाद ठीक हो चुके हैं. कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1 लाख से अधिक है.

Recent News

Follow Us