
Delhi: बड़ी आतंकी साज़िश नाकाम, 4 कश्मीरी युवक गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी साज़िश रचने के आरोप में 4 कश्मीरी युवकों को गिरफ्तार किया है | गिरफ्तार युवकों के पास 100 राउंड से अधिक गोलियां व 4 पिस्टल भी बरामद हुई है | चारों युवाओं की उम्र 30 साल से कम बताई जा रही है | गिरफ्तार हुए चारों युवक पिछले
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी साज़िश रचने के आरोप में 4 कश्मीरी युवकों को गिरफ्तार किया है | गिरफ्तार युवकों के पास 100 राउंड से अधिक गोलियां व 4 पिस्टल भी बरामद हुई है | चारों युवाओं की उम्र 30 साल से कम बताई जा रही है |
गिरफ्तार हुए चारों युवक पिछले काफी समय से दिल्ली में जुटे थे | साथ ही बड़ी तादाद में हथियार जुटाने की फिराक में थे | गिरफ्तार युवकों में एक युवक पूर्व में मारे गए आतंकी बुरहान का बड़ा भाई बताया जा रहा है | चारों युवक कश्मीर के शोपियां, अनंतनाग और पुलवामा के रहने वाले हैं |
स्पेशल सेल के अनुसार इन युवकों पर पहले से नंजर रखी जा रही थी, जिसकी वजह से बड़ी आतंकी साज़िश नाकाम करने में सफलता हासिल की गई है |
Recent News
Related Posts
