चीन से तनाव के बीच ‘अटल टनल’ का हुआ उद्घाटन

चीन से तनाव के बीच ‘अटल टनल’ का हुआ उद्घाटन

पिछले कुछ महीनों से पडोसी देश चीन के साथ तनाव चल रहा है | कभी ये तनाव चरम सीमा पर पहुंच जाता है तो कभी बातचीत के जरिये सीमा विवाद को सुलझाने की बात कही जाती है | चीन के साथ तनावपूर्ण रिश्तों के बीच आज पीएम मोदी ने रोहतांग में दुनिया की सबसे लम्बी

पिछले कुछ महीनों से पडोसी देश चीन के साथ तनाव चल रहा है | कभी ये तनाव चरम सीमा पर पहुंच जाता है तो कभी बातचीत के जरिये सीमा विवाद को सुलझाने की बात कही जाती है | चीन के साथ तनावपूर्ण रिश्तों के बीच आज पीएम मोदी ने रोहतांग में दुनिया की सबसे लम्बी टनल “अटल टनल” का उद्घाटन किया |

9 किलोमीटर लम्बी अटल टनल मनाली को लाहौल स्फीति से जोड़ेगी | अटल टनल बनने के बाद लेह से मनाली के बीच की दूरी में 46 किलोमीटर कम हो जाएगी | साथ ही पहले बर्फ़बारी की वजह से यातायात भी सिर्फ 6 महीने ही हो पाता था | अटल टनल के उद्घाटन के बाद अब पूरे साल यातायात जारी रहेगा |

इस टनल के खुलने के बाद लेह से मनाली के बीच यात्रा का समय भी लगभग 4 घंटे काम हो जायेगा | समुद्र तल से 10000 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित इस टनल को देश की रक्षा दृष्टि के लिहाज से भी महत्वपूर्ण मना जा रहा है | यात्रियों की सीरक्षा के लिए भी इस टनल में पूरे इंतज़ाम किये गए हैं | पूरी टनल में सीसीटीवी, टेलीफोन, और अग्निशमन यंत्रों का भी इंतज़ाम किया गया है | इस टनल की नींव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के कार्यकाल में वर्ष 2002 में रखी गई थी |

Also Read वंदे भारत का कमाल, महज 3.5 घंटे में कानपुर से दिल्ली पहुॅचेगी ट्रेन

Recent News

Follow Us