
चीन से तनाव के बीच ‘अटल टनल’ का हुआ उद्घाटन
पिछले कुछ महीनों से पडोसी देश चीन के साथ तनाव चल रहा है | कभी ये तनाव चरम सीमा पर पहुंच जाता है तो कभी बातचीत के जरिये सीमा विवाद को सुलझाने की बात कही जाती है | चीन के साथ तनावपूर्ण रिश्तों के बीच आज पीएम मोदी ने रोहतांग में दुनिया की सबसे लम्बी
पिछले कुछ महीनों से पडोसी देश चीन के साथ तनाव चल रहा है | कभी ये तनाव चरम सीमा पर पहुंच जाता है तो कभी बातचीत के जरिये सीमा विवाद को सुलझाने की बात कही जाती है | चीन के साथ तनावपूर्ण रिश्तों के बीच आज पीएम मोदी ने रोहतांग में दुनिया की सबसे लम्बी टनल “अटल टनल” का उद्घाटन किया |
9 किलोमीटर लम्बी अटल टनल मनाली को लाहौल स्फीति से जोड़ेगी | अटल टनल बनने के बाद लेह से मनाली के बीच की दूरी में 46 किलोमीटर कम हो जाएगी | साथ ही पहले बर्फ़बारी की वजह से यातायात भी सिर्फ 6 महीने ही हो पाता था | अटल टनल के उद्घाटन के बाद अब पूरे साल यातायात जारी रहेगा |
इस टनल के खुलने के बाद लेह से मनाली के बीच यात्रा का समय भी लगभग 4 घंटे काम हो जायेगा | समुद्र तल से 10000 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित इस टनल को देश की रक्षा दृष्टि के लिहाज से भी महत्वपूर्ण मना जा रहा है | यात्रियों की सीरक्षा के लिए भी इस टनल में पूरे इंतज़ाम किये गए हैं | पूरी टनल में सीसीटीवी, टेलीफोन, और अग्निशमन यंत्रों का भी इंतज़ाम किया गया है | इस टनल की नींव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के कार्यकाल में वर्ष 2002 में रखी गई थी |