Delhi-NCR में प्रदूषण और स्मॉग से निजात लिए किया जायेगा डिकम्पोजर कैप्सूल परीक्षण

Delhi-NCR में प्रदूषण और स्मॉग से निजात लिए किया जायेगा डिकम्पोजर कैप्सूल परीक्षण

नई दिल्ली: ठण्ड के मौसम में राजधानी दिल्ली व एनसीआर इलाकों में बढ़ते प्रदूषण व स्मॉग को देखते हुए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् डिकम्पोज़र कैप्सूल का परीक्षण करेगा | केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया | दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान

नई दिल्ली: ठण्ड के मौसम में राजधानी दिल्ली व एनसीआर इलाकों में बढ़ते प्रदूषण व स्मॉग को देखते हुए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् डिकम्पोज़र कैप्सूल का परीक्षण करेगा | केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया | दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में भी इन कैप्सूल्स का परीक्षण किया जायेगा | अगर परिणाम सकारात्मक मिलते हैं तो अगले साल से बड़े पैमाने पर इस तकनिकी का प्रयोग देश के अलग अलग राज्यों में किया जायेगा |

इसके अलावा ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर जानकारी देते हुए जावड़ेकर ने कहा कि दोनों एक्सप्रेस वे बनने के कारण लगभग 60,000 वाहन जिनका दिल्ली में कोई काम नही था, वो अब बाहर से ही निकल जाते हैं, जिससे प्रदूषण कम हुआ है। BS-VI प्रणाली लागू की गई है। और भी कई उपाय केंद्र सरकार और राज्यों द्वारा किए गए हैं जिनसे प्रदूषण में काफी कमी आई है | इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के पर्यावरण मंत्रियों के साथ चर्चा करते हुए कहा गया कि तीनों राज्यों में ऐसे 25 हॉटस्पॉट्स की सूची दी है जहाँ धूल और कचरा प्रबंधन पर और काम करने की आवश्यकता है।

Recent News

Follow Us