
रवि किशन को मिली Y+ केटेगरी की सुरक्षा
गोरखपुर से बीजेपी के लोकसभा सांसद रवि किशन को Y+ केटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है | बीते दिनों संसद सत्र के दौरान लोकसभा में दिए अपने बयान के कारण रवि किशन चर्चा में हैं | लोकसभा में रवि किशन ने बॉलिवुड में ड्रग्स के चलन पर सवाल उठाये थे | जिसके बाद समाजवादी
गोरखपुर से बीजेपी के लोकसभा सांसद रवि किशन को Y+ केटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है | बीते दिनों संसद सत्र के दौरान लोकसभा में दिए अपने बयान के कारण रवि किशन चर्चा में हैं | लोकसभा में रवि किशन ने बॉलिवुड में ड्रग्स के चलन पर सवाल उठाये थे | जिसके बाद समाजवादी पार्टी से राजयसभा सांसद जया बच्चन ने कहा था कि लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद कर रहे हैं |
ड्रग्स मामले में फंसे बॉलीवुड कलाकारों को नहीं मिली क्लीनचिट
Y+ सुरक्षा दिए जाने के बाद रवि किशन ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया है | ट्विटर पर रवि किशन ने लिखा कि वे सदन में अपनी बात उठाते रहेंगे |
आदरणीय श्रद्धेय @myogiadityanath महाराज जी ।
— Ravi Kishan (@ravikishann) October 1, 2020
पूजनीय महाराज जी , मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो y+ सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है इसके लिए मैं , मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद् करती है मेरी आवाज़ हमेशा सदन मे गूंजती रहेगी
बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर दिए बयान के बाद से कुछ कलाकार रवि किशन के समर्थन में दिखे और जांच की मांग भी की, वहीँ दूसरी ओर कुछ कलाकारों ने रवि किशन पर निशाना साधा है | कुछ लोगों का कहा है कि अगर इंडस्ट्री में कुछ लोग ड्रग्स लेते भी हैं तो भी पूरी इंडस्ट्री पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है | सुशांत केस के बाद उठे इस ड्रग्स मामले ने अच्छा खासा तूल पकड़ लिया है | जिसमे दीपिका पादुकोण और सारा अली खान जैसी अभिनेत्रियां भी राडार पर आ गई हैं |
Recent News
Related Posts
