कोरोना के बाद आया एक और चीनी वायरस, भारत में जमकर मचा सकता है कोहराम

कोरोना के बाद आया एक और चीनी वायरस, भारत में जमकर मचा सकता है कोहराम

पूरी दुनिया में फैले चीनी वायरस कोरोना के प्रकोप से एक ओर जहाँ दुनिया धीरे धीरे उबरने लगी है। वहीं चीन ने एक नया वायरस खोज निकाला है। इस नये वायरस का नाम कैट क्यू वायरस (CQV) है। बताया जा रहा है कि यह वायरस आर्थ्रोपोड-जनित वायरस की श्रेणी में आता है। ये क्यूलेक्स नामक

पूरी दुनिया में फैले चीनी वायरस कोरोना के प्रकोप से एक ओर जहाँ दुनिया धीरे धीरे उबरने लगी है। वहीं चीन ने एक नया वायरस खोज निकाला है। इस नये वायरस का नाम कैट क्यू वायरस (CQV) है। बताया जा रहा है कि यह वायरस आर्थ्रोपोड-जनित वायरस की श्रेणी में आता है। ये क्यूलेक्स नामक मच्छरों के अलावा सूअर में भी पाया जाता है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक चीन और वियतनाम में बड़े पैमाने पर लोग इस CQV वायरस से ग्रसित पाए गए हैं। चीन में स्थानीय स्तर पर यह वायरस तेजी से फैल रहा है।

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने भारत सरकार को चेतावनी दी है कि चीन का कैट क्यू वायरस (Cat Que Virus यानी CQV) भारत में दस्तक दे सकता है। ICMR की की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह वायरस इंसान में ज्वर की बीमारी , मेनिंजाइटिस और बच्चों में इन्सेफलाइटिस जैसे लक्षण पैदा कर सकता है।

Recent News

Related Posts

Follow Us