अनलॉक 5: आज जारी हो सकती है गाइडलाइन्स, सिनेमा हॉल को हरी झंडी मिलने की उम्मीद
नई दिल्ली: देश में कोरोना के सक्रीय मामले 9 लाख के पार हो चुके हैं | लेकिन राहत की बात ये है कि पिछले लगभग 1 हफ्ते से रोज के मामलों में सही होने वाले मरीज, नए मिले मरीजों से अधिक है | इस बीच अनलॉक 4 की गाइडलाइन्स भी ख़त्म हो रही है और
नई दिल्ली: देश में कोरोना के सक्रीय मामले 9 लाख के पार हो चुके हैं | लेकिन राहत की बात ये है कि पिछले लगभग 1 हफ्ते से रोज के मामलों में सही होने वाले मरीज, नए मिले मरीजों से अधिक है | इस बीच अनलॉक 4 की गाइडलाइन्स भी ख़त्म हो रही है और गृह मंत्रालय आज शाम तक अनलॉक 5 की गाइडलाइन्स जारी कर सकता है |
क्या क्या खुल सकता है
अनलॉक 4 में अलग अलग संस्थान खोलने की अनुमति दो चरणों में दी गई थी | जिसमे मेट्रो, शर्तों के साथ स्कूल, धार्मिक व व्यक्तिगत कार्यक्रम इत्यादि थे | अब अनलॉक 5 में देश की निगाहें सिनेमा हॉल की तरफ हैं |
सिनेमा इंडस्ट्री व लोगों की तरफ से भी सिनेमा को खोलने की मांग की जा रही है | साथ ही आने वाले त्योहारों के मद्देनज़र ट्रेनों को भी सुचारु रूप से चलाने के निर्देश भी जारी हो सकते हैं | जिससे लोगों को अपने घर आने जाने में आसानी हो |
सिनेमा के साथ ही अनलॉक 5 में कोचिंग व स्कूलों के लिए भी अन्य दिशा निर्देश जारी किये जा सकते हैं |