
महाराष्ट्र में दोहराया जा रहा आपातकाल का इतिहास
जयपुर| राजस्थान की पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने रिपब्लिक भारत के मुख्य संपादक अर्णब गोस्वामी को महाराष्ट्र पुलिस द्वारा बंदी बनाए जाने की कटु निंदा की है। श्रीमती माहेश्वरी ने आज यहां एक बयान में कहा कि जिस प्रकार से अर्णब गोस्वामी को बंदी बनाया गया और उनके साथ मारपीट की गई, उससे
जयपुर| राजस्थान की पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने रिपब्लिक भारत के मुख्य संपादक अर्णब गोस्वामी को महाराष्ट्र पुलिस द्वारा बंदी बनाए जाने की कटु निंदा की है।
श्रीमती माहेश्वरी ने आज यहां एक बयान में कहा कि जिस प्रकार से अर्णब गोस्वामी को बंदी बनाया गया और उनके साथ मारपीट की गई, उससे महाराष्ट्र सरकार की बौखलाहट स्पष्ट झलक रही है। वहां पर आपातकाल का काला इतिहास दोहराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे तो कांग्रेस की कठपुतली है। वहां पर लोकतंत्र की हत्या और समाचार तंत्र को डराने का खेल राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस रच रही है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, सम्मान के साथ जीवन की स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की रक्षा में कांग्रेस के विचार तंत्र का कभी भी विश्वास नहीं रहा है।