ऑस्ट्रिया में हुआ आतंकी हमले पर पीएम मोदी ने जताया दुःख

ऑस्ट्रिया में हुआ आतंकी हमले पर पीएम मोदी ने जताया दुःख

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रिया के वियना में आतंकवादी हमले पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा कि भारत इस संकट के समय में उसके साथ खड़ा है। मोदी ने आज ट्वीट किया, “वियना में कायरतापूर्ण तरीके से किये गये आतंकवादी हमले की खबर जानकर बहुत हैरानी और दु:ख हुआ। भारत

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रिया के वियना में आतंकवादी हमले पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा कि भारत इस संकट के समय में उसके साथ खड़ा है।

मोदी ने आज ट्वीट किया, “वियना में कायरतापूर्ण तरीके से किये गये आतंकवादी हमले की खबर जानकर बहुत हैरानी और दु:ख हुआ। भारत इस विपत्ति के वक्त ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है। मेरी संवेदना पीड़तों और उनके परिवारों के प्रति है।”

गौरतलब है कि सोमवार को वियना में अज्ञात लोगों के एक समूह ने गोलीबारी कर हमला किया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी समेत कई अन्य घायल हो गये हैं। एक हमलावर भी मारा गया है और अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है।

Recent News

Follow Us