किसी भी ट्रेन से नहीं हटाए जायेंगे sleeper coach

किसी भी ट्रेन से नहीं हटाए जायेंगे sleeper coach

नयी दिल्ली: रेलवे ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि किसी भी मार्ग पर sleeper coach को समाप्त करने की उसकी कोई योजना नहीं है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने 130 किलोमीटर प्रति घंटे या उससे अधिक की गति यात्री ट्रेन वाले मार्गों पर स्लीपर कोच समाप्त किये जाने की अटकलों को विराम

नयी दिल्ली: रेलवे ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि किसी भी मार्ग पर sleeper coach को समाप्त करने की उसकी कोई योजना नहीं है।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने 130 किलोमीटर प्रति घंटे या उससे अधिक की गति यात्री ट्रेन वाले मार्गों पर स्लीपर कोच समाप्त किये जाने की अटकलों को विराम देते हुये आज एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा “स्लीपर श्रेणी के कोच बने रहेंगे।” उन्होंने कहा कि जिन मार्गों पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलेगी उन पर स्लीपर कोच वाली कम गति की ट्रेनें भी चलती रहेंगी।

उन्होंने कहा कि 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली ट्रेनों में तेज हवा और धूल के कारण स्लीपर श्रेणी के कोचों के यात्रियों को असुविधा हो सकती है। इस कारण इन ट्रेनों में नये प्रकार के एसी कोच लगाये जायेंगे जिनमें सीटों की संख्या मौजूदा एसी-3 कोचों से अधिक होंगी। इनका प्रोटोटाइप तैयार कर लिया गया है। इनका किराया एसी-3 से कम लेकिन स्लीपर से अधिक होगा।

Also Read उड़ी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी मार गिराए

वार्ता

Recent News

Follow Us