PayTm से ठगी करने वाले 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार

PayTm से ठगी करने वाले 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार

देवघर: झारखंड में देवघर जिला पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों से 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार ने बुधवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर जिला पुलिस ने दो टीम बना कर जसीडीह थाना क्षेत्र के राजाडीह और धावाटांड़ से छह और देवीपुर थाना क्षेत्र के ढकढका से

देवघर: झारखंड में देवघर जिला पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों से 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार ने बुधवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर जिला पुलिस ने दो टीम बना कर जसीडीह थाना क्षेत्र के राजाडीह और धावाटांड़ से छह और देवीपुर थाना क्षेत्र के ढकढका से पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी फर्जी बैंक पदाधिकारी बन कर आम लोगों को एटीएम बंद होने एवं उसे चालू कराने के नाम ठगी करते थे।

अश्विनी कुमार ने बताया कि इसके अलावा शातिर अपराधी KYC अपडेट करने के नाम से फोन पर पेटीएम मनी रिक्वेस्ट भेज कर, गूगल पर विभिन्न प्रकार के वॉलेट एवं बैंक के फर्जी कस्टमर केयर नंबर का विज्ञापन देकर और रिमोट एक्सेस ऐप इंस्टॉल करवा कर लोगों से ठगी किया करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहित दास, अजीत दास, रंजीत कुमार दास, उज्जवल कुमार दास, राहुल कुमार दास, सनोज दास और देवीपुर थाना क्षेत्र से अनिल दास, किशन दास, मिथुन दास, गौतम कुमार दास और संजय दास शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 22 मोबाइल फोन, 36 सिम कार्ड, 14 पासबुक, 14 एटीएम, चेकबुक, लैपटॉप और 30 हजार रुपए नकद बरामद किये गये हैं।

Also Read  ओडिशा के बालासोर जिले में मालगाड़ी और कोरामंडल एक्सप्रेस में टक्कर , 50 लोगों की मौत

Recent News

Follow Us