
आपसी सहयोग से विकास को तेज गति देंगे भारत- बांग्लादेश
बांग्लादेश में भारत के नये उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने कहा है कि अगर दोनों पड़ोसी देश तेजी से विकास के राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपसी सहयोग से बेहतर कोई विकल्प नहीं है। दोरईस्वामी ने इंडिया हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अच्छे संबंधाें के साथ आत्म-विकास की प्रक्रिया के बिना किसी
बांग्लादेश में भारत के नये उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने कहा है कि अगर दोनों पड़ोसी देश तेजी से विकास के राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपसी सहयोग से बेहतर कोई विकल्प नहीं है।
दोरईस्वामी ने इंडिया हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अच्छे संबंधाें के साथ आत्म-विकास की प्रक्रिया के बिना किसी का विकास संभव नहीं है तथा बंगलादेश और भारत इस सिद्धांत से परे नहीं हैं। उन्होंने कहा, “बांग्लादेश भारत का एक खास सहयोगी रहा है, है और हमेशा रहेगा।”
दोरईस्वामी ऐसे समय पर बांग्लादेश में हैं , जब यह देश अपने ‘राष्ट्रपिता’ बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी मना रहा है। बांग्लादेश अगले वर्ष आजादी के 50वां वर्ष मनाएगा। अगले वर्ष भारत-बांग्लादेश के बीच के राजनयिक संबंधों के भी 50 वर्ष पूरे हो जाएंगे |
Recent News
Related Posts
