
गोबर से निर्मित लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों का करें पूजन
उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग ने अपील की है कि वे अपने-अपने घरों में गोबर से बने दिये एवं लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों से दीपावली के पावन पर्व को मनायें। आयोग के अध्यक्ष श्याम नन्दन सिंह ने आग्रह किया कि लखनऊ के बाशिंदे आदिगंगा गोमती नदी के तट पर यहां झूलेलाल वाटिका में शुक्रवार शाम गोमय
उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग ने अपील की है कि वे अपने-अपने घरों में गोबर से बने दिये एवं लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों से दीपावली के पावन पर्व को मनायें।
आयोग के अध्यक्ष श्याम नन्दन सिंह ने आग्रह किया कि लखनऊ के बाशिंदे आदिगंगा गोमती नदी के तट पर यहां झूलेलाल वाटिका में शुक्रवार शाम गोमय से बने एक लाख दियों की अभिनव छोटी दीपावली की आलोकिक छटा को देखने के साक्षी बनें।
आयोग के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि इसके लिये पिछले तीन माह से कान्हा उपवन में तैयारी चल रही थी। इस कार्य के लिये स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए 2300 से अधिक कार्यदिवसों का रोजगार सृजन किया गया। इन महिलाओं ने दिन-रात कड़ी मेहनत से गोमय के एक लाख दिये तैयार किये। इस कार्य के लिये 2000 लीटर सरसों का तेल, दो किलो कपूर एवं एक लाख बातियों की व्यवस्था की गयी।
ये भी पढ़ें – https://newskranti.com/celebrate-eco-friendly-diwali-with-a-cow-dung-lamp/
अनिल गुप्ता ने बताया कि नगरवासियों की सुविधा के लिये शहर में विभिन्न मुख्य स्थानों पर 25 कियोस्क की व्यवस्था की गयी है, जिससे शहरवासी गाय के गोबर के दिये, गोमय से बनी लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां व अन्य उत्पाद आसानी से खरीद सकते हैं।
इन्पुट – यूनीवार्ता
Recent News
Related Posts
