मुख्यमंत्री राहत कोष में डीसीएचएफसी ने एक करोड़-एक लाख रुपए की राशि प्रदान की
बुधवार को दिल्ली सहकारी आवास वित्त निगम लिमिटेड (डीसीएचएफसी) ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ एक लाख रुपए की राशि प्रदान की। दिल्ली के सहकारिता मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने डीसीएचएफसी के अध्यक्ष राजेश गोयल और निदेशक मंडल के सदस्यों सहित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस राशि का चेक सौंपा। डीसीएचएफसी ने दिल्ली सरकार
बुधवार को दिल्ली सहकारी आवास वित्त निगम लिमिटेड (डीसीएचएफसी) ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ एक लाख रुपए की राशि प्रदान की।
दिल्ली के सहकारिता मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने डीसीएचएफसी के अध्यक्ष राजेश गोयल और निदेशक मंडल के सदस्यों सहित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस राशि का चेक सौंपा। डीसीएचएफसी ने दिल्ली सरकार की ओर से कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए नागरिकों के लिए निरंतर किए जा रहे राहत और स्वास्थ्य संबंधी उपायों में योगदान देने के उद्देश्य से यह राशि दी है।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने बताया कि डीसीएचएफसी गृह ऋण प्रदान करता है और रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार सभी कर्ज लेने वाले खातेदारों और ग्राहकों को इस साल मार्च-अगस्त महीने की लाॅकडाउन अवधि के लिए ऋण अदायगी में राहत प्रदान की गई है।
ये भी पढ़ें – https://newskranti.com/interest-waiver-scheme-will-be-applicable-till-15-november/
रिजर्व बैंक के इन्हीं निर्देशों के अनुरूप, डीसीएचएफसी प्रबंधन ने 2439 ऋण लेने वाले खातेदारों और ग्राहकों को राहत देते हुए 23,50,483 रुपए की राशि प्रदान की है। उन्होंने बताया कि डीसीएचएफसी ने ऋण लेने वाले खातेदारों और ग्राहकों के इस लाॅकडाउन अवधि में किश्त न चुकाने पर किसी प्रकार का ब्याज या दंड नहीं लगाने का भी निर्णय किया है।
इन्पुट – यूनीवार्ता