किसान आन्दोलन के चलते पंजाब में कई ट्रेनें निरस्त

किसान आन्दोलन के चलते पंजाब में कई ट्रेनें निरस्त

पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के चलते कारण कई ट्रेनों को निरस्त कराना पड़ा है।पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि जम्मूतवी से 10 नवम्बर को चलने वाली 05098 जम्मूतवी-भागलपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी और अमृतसर से 10 नवम्बर को चलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी अम्बाला से चलायी जायेगी। उन्होंने बताया

पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के चलते कारण कई ट्रेनों को निरस्त कराना पड़ा है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि जम्मूतवी से 10 नवम्बर को चलने वाली 05098 जम्मूतवी-भागलपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी और अमृतसर से 10 नवम्बर को चलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी अम्बाला से चलायी जायेगी। उन्होंने बताया कि यह गाड़ी अमृतसर-अम्बाला के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

उन्होंने बताया कि इसी तरह यात्रियों द्वारा ट्रेनों को पर्याप्त उपयोग न किये जाने के कारण रामनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 05056 रामनगर-आगरा फोर्ट का संचलन 10 नवम्बर से अगली सूचना तक निरस्त किया जाता है। आगरा फोर्ट से चलने वाली गाड़ी संख्या 05055 आगरा फोर्ट-रामनगर का संचलन 11 नवम्बर से अगली सूचना तक निरस्त किया गया हैं।

ये भी पढ़ें – https://newskranti.com/interest-waiver-scheme-will-be-applicable-till-15-november/

प्रवक्ता ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के तरांव-नन्दगंज स्टेशनो के मध्य नान इण्टरलाॅक्ड कार्य के कारण जयनगर से 10 नवम्बर को चलने वाली 02561 जयनगर-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बलिया-फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी ।आनन्द विहार टर्मिनस से 10 एवं 11 नवम्बर को चलने वाली 04426 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी।रक्सौल से 11 नवम्बर को चलने वाली 04425 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस गाड़ी परिवर्तित मार्ग बलिया-फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी ।

उन्होंने बताया कि दिल्ली से 09 एवं 10 नवम्बर को चलने वाली 02220 दिल्ली-गाजीपुर सिटी गाड़ी गाजीपुर के स्थान पर औड़िहार स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी और गाजीपुर सिटी से 10 एवं 11 नवम्बर को चलने वाली 02219 गाजीपुर सिटी-दिल्ली गाड़ी गाजीपुर के स्थान पर औड़िहार स्टेशन से चलाई जायेगी ।

इन्पुट – यूनीवार्ता

Recent News

Follow Us