
मिग-29(K) के पायलट कमांड निशांत का शव मिला
नयी दिल्ली : नौसेना ने सोमवार को कहा कि मिग-29 (के) के पायलट निशांत सिंह का शव बरामद कर लिया गया है। नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा, “भारतीय नौसेना ने मिग -29 (के) के लापता पायलट कमांडर निशांत सिंह का शव समुद्र तल में 70 मीटर की गहरायी से बरामद कर लिया है। श्री
नयी दिल्ली : नौसेना ने सोमवार को कहा कि मिग-29 (के) के पायलट निशांत सिंह का शव बरामद कर लिया गया है। नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा, “भारतीय नौसेना ने मिग -29 (के) के लापता पायलट कमांडर निशांत सिंह का शव समुद्र तल में 70 मीटर की गहरायी से बरामद कर लिया है।
श्री सिंह का शव व्यापक खोजबीन के बाद गोवा तट से 30 मील दूर से बरामद किया गया है। विमान 26 नवंबर को अरब सागर के ऊपर उड़ते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।”
ALSO READ : नौसेना के पायलट का पता लगाने के लिए अभियान जारी
उल्लेखनीय है कि रूस में निर्मित मिग -29 (के) जेट ने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य से उड़ान भरी थी और 26 नवंबर को शाम लगभग पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान में सवार एक पायलट को बचा लिया गया, लेकिन भरपूर कोशिश करने के बावजूद श्री निशांत सिंह का पता नहीं चल पाया था।
वार्ता