
दिल्ली: स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किये 5 आतंकी
नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने यहां मुठभेड़ के बाद पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है जिनमें दो पंजाब और तीन कश्मीर के हैं। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार तड़के पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके से मुठभेड़ के बाद पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने यहां मुठभेड़ के बाद पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है जिनमें दो पंजाब और तीन कश्मीर के हैं।
स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार तड़के पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके से मुठभेड़ के बाद पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से हथियारों के अलावा अन्य संदिग्ध सामाग्री जब्त की गई है। दो आतंकवादी पंजाब और तीन कश्मीर के हैं।
Also Read: एसपी की स्पेशल टीम ने छापा मारकर पकड़ा लाखों का सट्टा
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग किस आतंकवादी संगठन से संबंध रखते हैं, अभी फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी है।
ऐसी आशंका है कि आतंकवादी राजधानी में किसी बड़े हमले की साजिश कर रहे थे लेकिन समय रहते सभी को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
Recent News
Related Posts
