स्वदेशी कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले मंत्री जी हुए कोरोना पॉजिटिव

स्वदेशी कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले मंत्री जी हुए कोरोना पॉजिटिव

चंडीगढ़ : पूरे विश्व में कहर मचा रहे कोरोना वायरस को काबू में करने के लिए पूरी दुनिया में वैक्सीन बनाने का काम जोरों पर चल रहा है। कई देशों में वैक्सीन तैयार हो गई है, जबकि कई देशों में कोरोना वैक्सीन का परीक्षण अंतिम चरण में चल रहा है। भारत में भी कई स्वदेशी

चंडीगढ़ : पूरे विश्व में कहर मचा रहे कोरोना वायरस को काबू में करने के लिए पूरी दुनिया में वैक्सीन बनाने का काम जोरों पर चल रहा है। कई देशों में वैक्सीन तैयार हो गई है, जबकि कई देशों में कोरोना वैक्सीन का परीक्षण अंतिम चरण में चल रहा है।

भारत में भी कई स्वदेशी वैक्सीन अंतिम चरण में है। भारत में बन रही कोरोना वैक्सीन में सबसे अग्रणी कोवैक्सीन का परीक्षण के दौरान टीका लगावाने वाले हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। विज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वह कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और अंबाला कैंट के एक सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग उनके संपर्क में आए थे, वे अपना कोरोना टेस्ट करा लें।

गौरतलब है कि 20 नवंबर को विज को कोरोना की वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए पहला टीका लगाया गया था। विज ने खुद ही वैक्सीन के परीक्षण के लिए वालंटियर बनने की इच्छा जताई थी। इस दौरान अनिल विज को 200 वालंटियर्स सहित कोवैक्सीन का पहला टीका लगाया गया था। विज को 28 दिन बाद वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जाएगा।

Also Read वंदे भारत का कमाल, महज 3.5 घंटे में कानपुर से दिल्ली पहुॅचेगी ट्रेन

ALSO READ : देश को जल्द मिल सकता है कोरोना का टीका

भारत बायोटेक कंपनी आईसीएमआर के साथ मिलकर कोरोना की वैक्सीन कोवाक्सिन का निर्माण कर रही है। पीजीआई रोहतक देश के उन तीन सेंटर्स में से है जहां तीसरे चरण के ट्रायल का टीका लगाया गया। कंपनी का दावा है कि उनकी वैक्सीन 90 प्रतिशत कारगर होगी।

Recent News

Follow Us