
Live Update: तीसरे चरण में पंहुचा Zydus कोरोना वैक्सीन का टेस्ट
नयी दिल्ली: दवा कंपनी Zydus Cadila को भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के मानव परीक्षण के लिए अनुमति दे दी है। कंपनी ने आज यह जानकारी दी कि उसकी कोरोना वैक्सीन के लिए तीसरे चरण का मानव परीक्षण इसी माह शुरु हो जायेगा। यह परीक्षण देशभर के 20 से 25
नयी दिल्ली: दवा कंपनी Zydus Cadila को भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के मानव परीक्षण के लिए अनुमति दे दी है।
कंपनी ने आज यह जानकारी दी कि उसकी कोरोना वैक्सीन के लिए तीसरे चरण का मानव परीक्षण इसी माह शुरु हो जायेगा। यह परीक्षण देशभर के 20 से 25 केंद्रों पर किया जायेगा। यह परीक्षण 250 वॉलंटियर पर होगा।
Also Read: ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन के भारत में अंतिम चरण के मानव परीक्षण के लिए वॉलंटियर भर्ती पूरी
जाइडस कैडिला ने कहा कि दूसरे चरण के मानव परीक्षण के नतीजों के अनुसार, उसकी कोरोना वैक्सीन प्रभावी है। इस वैक्सीन की एक ही खुराक दी जायेगी।
कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ शार्विल पटेल ने आज कहा,“ हमें अपनी कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण के मानव परीक्षण के परिणाम से खुशी हो रही है। परीक्षण के दौरान यह पाया गया कि अगर यह वैक्सीन संक्रमण के शुरुआती समय में मरीज को दी जाती है तो व्यक्ति में वायरस की संख्या कम होने लगती है। हमारा लक्ष्य ऐसा उपचार तलाशना है जो सुरक्षित हो, जिसे देना आसान हो और जो संक्रमितों की संख्या में भी कमी लाये।”
जाइडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन का दूसरे चरण का मानव परीक्षण 40 व्यस्कों पर किया गया था। ये सभी वालंटियर संक्रमित थे लेकिन वह गंभीर रूप से बीमार नहीं थे। इन सभी को वैक्सीन की एक खुराक दी गयी और वैक्सीन देने के 14वें दिन जब उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया, तो पाया गया कि 95 प्रतिशत मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
दूसरे चरण के परीक्षण के दौरान वैक्सीन देने के सातवें ही दिन 16 वालंटियर का आरटी-पीसीआर टेस्ट का परिणाम निगेटिव था।
कंपनी ने बताया कि फिलहाल मेक्सिको में वह इस वैक्सीन का दूसरे चरण का मानव परीक्षण कर रही है।
Recent News
Related Posts
