
ट्रेडमार्क-पेटेंट पर मिलकर काम करेंगे भारत-अमेरिका
नयी दिल्ली: सरकार ने बौद्धिक संपदा (IPR, ट्रेडमार्क-पेटेंट) के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए अमेरिका के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने गुरूवार को यहां बताया कि उद्योग एवं अंदरूनी व्यापार संवर्धन विभाग ने दो दिसंबर को बौद्धिक संपदा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए अमेरिका पेंटेंट
नयी दिल्ली: सरकार ने बौद्धिक संपदा (IPR, ट्रेडमार्क-पेटेंट) के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए अमेरिका के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने गुरूवार को यहां बताया कि उद्योग एवं अंदरूनी व्यापार संवर्धन विभाग ने दो दिसंबर को बौद्धिक संपदा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए अमेरिका पेंटेंट एवं ट्रेडमार्क कार्यालय के एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। समझौते पर उद्योग एवं अंदरूनी व्यापार संवर्धन विभाग के डॉ गुरूप्रसाद महापात्र और अमेरिका पेंटेंट एवं ट्रेडमार्क कार्यालय के निदेशक आंद्रे इनाकू ने हस्ताक्षर किये।
Also Read: भारत अमेरिका के बीच हुए नया रक्षा समझौता, दुश्मन देशों की उड़ी नींद
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 19 फरवरी को इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए मंजूरी दी थी।
समझौते के तहत दोनों देश बौद्धिक संपदा क्षेत्र में काम कर रहे संस्थानों के बीच आदान प्रदान को प्रोत्साहन देंगे और उद्योग, विश्वविद्यालय तथा आम जनता के बीच सहयोग बढ़ायेंगे।
Recent News
Related Posts
