अब 29 की जगह 30 दिसंबर को होगी सरकार-किसानों की बात

अब 29 की जगह 30 दिसंबर को होगी सरकार-किसानों की बात

नयी दिल्ली: सरकार ने कृषि सुधार कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान संगठनों को 30 दिसंबर को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने 40 किसान संगठनों को आज भेजे पत्र में कहा है कि सरकार साफ नीयत तथा खुले मन से प्रासंगिक मुद्दों पर तर्कपूर्ण ढंग से समाधान

नयी दिल्ली: सरकार ने कृषि सुधार कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान संगठनों को 30 दिसंबर को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है।

कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने 40 किसान संगठनों को आज भेजे पत्र में कहा है कि सरकार साफ नीयत तथा खुले मन से प्रासंगिक मुद्दों पर तर्कपूर्ण ढंग से समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार तीनों कृषि सुधार कानूनों और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद पर चर्चा के लिए तैयार है।

Also Read: किसान संगठनों की सरकार के साथ वार्ता शुरू

इससे पहले सरकार ने किसान संगठनों को बातचीत का समय और स्थान बताने को कहा था। किसान संगठनों ने 29 दिसंबर को बातचीत का प्रस्ताव सरकार को दिया था।

Recent News

Follow Us