दिल्ली में चलेगी देश की पहली Driver Less Metro

दिल्ली में चलेगी देश की पहली Driver Less Metro

दिल्ली वासियों को सरकार नए साल का शानदार तोहफा देने जा रही है | पीएम नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को देश की पहली Driver Less Metro को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं | देश की पहली बिना ड्राइवर की मेट्रो ट्रेन जनकपुरी वेस्ट से बॉटेनिकल गार्डन तक चलेगी | मैजंटा लाइन पर चलने वाली

दिल्ली वासियों को सरकार नए साल का शानदार तोहफा देने जा रही है | पीएम नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को देश की पहली Driver Less Metro को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं | देश की पहली बिना ड्राइवर की मेट्रो ट्रेन जनकपुरी वेस्ट से बॉटेनिकल गार्डन तक चलेगी | मैजंटा लाइन पर चलने वाली ये मेट्रो 37 किलोमीटर का सफर तय करेगी |

DMRC की ओर से कहा गया है कि पीएम मोदी 28 दिसंबर को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे |

Also Read: ताज नगरी में मेट्रो निर्माण का शुभारम्भ करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

इसके अलावा पीएम मोदी National Common Mobility Card को भी लांच करेंगे | इस कार्ड के ज़रिये लोग अलग अलग यात्री साधनों के किराए के साथ पार्किंग का शुल्क भी दे सकेंगे |

Recent News

Follow Us