
कांग्रेस कार्य समिति ने किसान संकट, राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मामलों पर जताई चिंता
नई दिल्ली। कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्य समिति ने किसान आंदोलन का हल नहीं निकालने, राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने तथा वॉट्सएप की नागरिकों की निजी सूचना में सेंध लगाने की कोशिश पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने से लेकर बालाकोट हवाई हमले की सूचना लीक होने
नई दिल्ली। कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्य समिति ने किसान आंदोलन का हल नहीं निकालने, राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने तथा वॉट्सएप की नागरिकों की निजी सूचना में सेंध लगाने की कोशिश पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने से लेकर बालाकोट हवाई हमले की सूचना लीक होने की संसद की संयुक्त समिति से जांच कराने की मांग की है।
कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल तथा संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कार्य समिति की बैठक के बाद शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कार्य समिति में तीन प्रस्ताव पारित किए हैं जिनमें कृषि विरोधी तीनों कानून खत्म करने, बालाकोट हवाई हमले की जानकारी लीन होने की घटना की संसद की संयुक्त समिति-जेपीसी से जांच कराने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की गयी। इसके साथ ही वॉट्सएप की निजी सूचना पर सेंध लगाने के प्रयास पर चिंता व्यक्त की गयी है।
उन्होंने कहा कि कार्य समिति ने दो महीने से दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों के आंदोलन को खत्म करने के लिए कृषि विरोधी तीनों कानूनों को वापस नहीं लेने पर गहरी निराशा जताई और कहा कि सरकार की किसान आंदोलन से जुड़े किसानों को थकाने एवं भटकाने की कोशिश करना तथा आंदोलनकारी किसानों पर आंतकवादी होने का आरोप लगाना निंदनीय है।
ये भी पढ़ें- सिर्फ़ कृषि कानून वापिस लेने पर रोकेंगे आंदोलन
वेणुगोपाल ने कहा कि देश का अन्नदाता तीनों कृषि कानूनों को खत्म करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है और इस दौरान कई किसान शहीद भी हो चुके हैं लेकिन सरकार असंवेदनशील तथा गूंगी बहरी बनी हुई है और उनकी बात मानने को तैयार नहीं है।
किसानों के साथ वार्ता के 11 दौर हो चुके हैं और बातचीत का रास्ता निकालने के बहाने उनको थकाया जा रहा है। कार्य समिति ने कहा कि सरकार को किसानों को गुमराह नहीं करना चाहिए और उनकी मांग स्वीकार कर तीनों कृषि विरोधी कानून खत्म करने चाहिए।
इन्पुट- यूनीवार्ता