भारतीयों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के बाद भी भारत सरकार देगी नेपाल को कोरोना वैक्सीन

भारतीयों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के बाद भी भारत सरकार देगी नेपाल को कोरोना वैक्सीन

रूपईडीहा(बहराइच)। भारत बार-बार दिखा रहा दरियादिली, कोरोना का बहाना बताकर नेपाल भूला मित्रता, नेपाल संबंधों को ताक पर रखकर कोरोना काल से सील हुए बॉर्डर पर आवागमन करने वाले भारतीयों के साथ 10 माह से ऐसा दुर्व्यवहार कर रहा है मानो जैसे भारत कोई शत्रु देश हो। नेपाल के जमुनहा बॉर्डर पर आवागमन करने वाले

रूपईडीहा(बहराइच)। भारत बार-बार दिखा रहा दरियादिली, कोरोना का बहाना बताकर नेपाल भूला मित्रता, नेपाल संबंधों को ताक पर रखकर कोरोना काल से सील हुए बॉर्डर पर आवागमन करने वाले भारतीयों के साथ 10 माह से ऐसा दुर्व्यवहार कर रहा है मानो जैसे भारत कोई शत्रु देश हो।
नेपाल के जमुनहा बॉर्डर पर आवागमन करने वाले भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार, छींटाकशी व घंटों लाइन में खड़ा रखना, आधार कार्ड को उठाकर कूड़े में फेंक देना जैसे कृत्य एक शत्रु ही कर सकता है ।

बात यहीं खत्म नहीं होती जो नेपाली नागरिक भारतीय क्षेत्र रूपईडीहा बाजार से हमेशा की तरह रोजमर्रा की खरीदारी करके नेपाल ले जाते हैं उन्हें छीन लिया जाता है ।‌ उसके बावजूद भारत सरकार ने कोरोना वैक्सीन की मांग को हरी झंडी देते हुए नेपाल को प्राथमिकता के साथ वैक्सीन देने की बात कही है ।

पड़ोसी देश ने 1.2 करोड़ वैक्सीन की मांग की है जिसकी आपूर्ति भारत करेगा । रिपोर्ट के अनुसार नेपाल ने भारत से अपनी 20 फीसद आबादी के लिए कोरोना वैक्सीन की खरीद में मदद मांगी है।
भारत अपनी वैक्सीन उत्पादन व आपूर्ति की क्षमता में इजाफा कर रहा है क्योंकि पड़ोसी मित्र देश नेपाल को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन प्रदान करेगा ।

रिपोर्ट रईस

Recent News

Follow Us