रजिस्ट्रेशन के बाद SMS से दी जाएगी टीकाकरण की जानकारी

रजिस्ट्रेशन के बाद SMS से दी जाएगी टीकाकरण की जानकारी

नयी दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ टीके के रजिस्ट्रेशन के बाद प्रत्येक व्यक्ति को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS करके टीकाकरण संबंधी सारी जानकारियां दी जायेंगी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय ने शुक्रवार को दोहराया कि कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराने वाले सभी लोगों को टीकाकरण से जुड़ी सभी जानकारी एसएमएस के जरिये

नयी दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ टीके के रजिस्ट्रेशन के बाद प्रत्येक व्यक्ति को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS करके टीकाकरण संबंधी सारी जानकारियां दी जायेंगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय ने शुक्रवार को दोहराया कि कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराने वाले सभी लोगों को टीकाकरण से जुड़ी सभी जानकारी एसएमएस के जरिये दी जाती रहेंगी।

16 जनवरी से शुरू होगा टीकाकारण अभियान, स्वास्थ्य कर्मियों और श्रमिकों को मिलेगी प्राथमिकता

प्रत्येक व्यक्ति को पंजीकरण के बाद उसकी पुष्टि के लिए पहला SMS प्राप्त होगा। दूसरा SMS टीकाकरण की तारीख, समय और स्थान की जानकारी देगा। तीसरा SMS टीका लगाये जाने और टीकाकरण की अगली तारीख की जानकारी देगा। चौथा SMS वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद प्राप्त होगा और उसी में डिजिटल प्रमाणपत्र का लिंक भी होगा।

Recent News

Related Posts

Follow Us